Dehradun : यूट्यूब पर लाइक और सबस्क्राइब से मोटी कमाई के लालच में युवक हुआ ढ़ाई लाख की ठगी का शिकार – The Hill News

Dehradun : यूट्यूब पर लाइक और सबस्क्राइब से मोटी कमाई के लालच में युवक हुआ ढ़ाई लाख की ठगी का शिकार

खबरें सुने

यूट्यूब चैनल को लाइक और सबस्क्राइब कर कमाई के लालच में एक युवक के साथ 2.42 लाख रुपये की ठगी हो गई। पीड़ित की शिकायत पर कोतवाली में मुकदमा दर्ज किया गया है। एसएचओ कोतवाली विद्याभूषण नेगी ने बताया कि आमिर आबिद निवासी हरिद्वार रोड ने बताया कि एक मई को व्हाट्सएप के माध्यम से एक मैसेज आया था। इस मैसेज पर उन्हें डिजिटल मार्केटिंग में कमाई की बात कही गई। एक लिंक के माध्यम से उसे टेलीग्राम पर एक ग्रुप में जोड़ा गया। यहां उसे कुछ यू-ट्यूब चैनल को लाइक और सबस्क्राइब करने के लिए कहा गया। इसमें उसे थोड़ी बहुत कमाई हुई तो आगे कमाई के लिए कुछ टास्क दिए गए। पहले 10 हजार रुपये जमा करने के लिए कहा गया। इसके बाद ऑनलाइन ट्रेडिंग में मोटी कमाई होने की बात कहते हुए लाखों रुपये जमा कराए गए। इनका लाभ भी उसे टेलीग्राम के इस ग्रुप पर दिखाया गया, लेकिन पैसे तभी निकालने को कहा गया जब वह और पैसे जमा करे। ठगों के कहने पर आमिर ने कुल 2.42 लाख रुपये विभिन्न खातों में जमा कर दिए।

यह पढ़ेंःchardham yatra : हेली टिकट बुकिंग के नाम पर ठगी कर रही 15 वेबसाइटें पकड़ी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *