सोशल मीडिया पर पौड़ी गढ़वाल के नगर पालिका अध्यक्ष व पूर्व विधायक यशपाल बेनाम की बेटी की शादी का कार्ड वायरल हो गया। सामान्य शादी का कार्ड था लेकिन कार्ड पर यशपाल बेनाम की बेटी के दूल्हे का नाम देखकर यह सोशल मीडिया पर ट्रैंड कर गया। यशपाल बेनाम की बेटी और पेशे से इंजीनियर मोनिका की शादी अमेठी निवासी मोनिस से हो रही है। बताया जा रहा है दोनों ने साथ में ही इंजीनियरिंग की और अब शादी के पवित्र बंधन में बंध रहे हैं। लेकिन, यह बात लोगों को रास नहीं आ रही है। असल में लोग दुल्हे बन रहे मोनिस के धर्म से गुस्से में है। मुस्लिम परिवार के मोनिस और हिंदू राजपूत परिवार की बेटी मोनिका की शादी का यह कार्ड कुछ लोगों की आंखों में खटकने लगा। और देखते ही देखते सोशल मीडिया पर खूब लानत मलानत का खेल शुरू हो गया। कुछ ही घंटों में इस कार्ड के साथ ट्वीटर पर हजारों ट्वीट किए गए तो फेसबुक पर भी यह खूब वायरल हुआ। कुछ लोग इसे ‘लव जिहाद’ का नाम दे रहे हैं तो कुछ लोग इस कार्ड के जरिए भारतीय जनता पार्टी पर भी सवाल उठा रहे हैं। असल में यशपाल बेनाम भाजपा से जुड़े हुए हैं।
यह पढ़ेंःBy election : बागेश्वर विस उपचुनाव लड़ने से पूर्व सांसद प्रदीप टम्टा का इंकार