नई दिल्ली। मोदी सरकार में अलग-अलग विभागों की जिम्मेदारियां निभा चुके कानून मंत्री किरेन रिजिजू से कानून मंत्रालय छीन लिया गया है। बताया गया है कि इस मंत्रालय की जिम्मेदारी अब राजस्थान से सांसद और राज्य मंत्री अर्जुन राम मेघवाल को सौंपी गई है। वहीं किरेन रिजिजू को अब भू-विज्ञान मंत्रालय की जिम्मेदारी सौंपी गई है। वहीं, मेघवाल को कानून राज्य मंत्री के तौर पर स्वतंत्र प्रभार दिया गया है। गौरतलब है कि मेघवाल पहले से ही संस्कृति मंत्रालय में राज्यमंत्री के पद पर हैं।
यह पढ़ेंःवाइब्रेंट विलेज कार्यक्रम से सीमावर्ती गांवों को मिल रही नई पहचान- पीएम मोदी