देहरादून: ‘ऑपरेशन ड्रग्स फ्री उत्तराखंड’ के तहत थाना राजपुर ने 6.4 ग्राम स्मैक के साथ दो युवकों का गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि दोनों नशीले पदार्थों की तस्करी का अवैध कारोबार करते थे। चौकी आइटी पार्क को मुखबिर से प्राप्त सूचना पर गठित टीम ने आर्किड पार्क तिराहा के पास संदिग्ध व्यक्तियों-वाहनों की चेकिंग के दौरान अभियुक्त सौरभ डबराल निवासी वीर गिरवाली थाना राजपुर जनपद देहरादून को 6.20 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार किया।
यह पढ़ेंःmodi cabinet : किरन रिजिजू से छीना कानून मंत्रालय, मेघवाल बने नए कानून मंत्री