शिमला। नगर निगम शिमला के नए मेयर सुरेंद्र चौहान ने आज पद और गोपनीयता की शपथ ली। डिप्टी मेयर का पद महिला को मिला है। टूटीकंडी वार्ड से पार्षद उमा कौशल को डिप्टी मेयर बनाया गया है। डिप्टी मेयर के रूप में उमा कौशल भी निर्विरोध चुनी गईं। इसी के साथ नवनिर्वाचित पार्षदों ने सोमवार को पद एंव गोपनीयता की शपथ ली। शपथ ग्रहण समारोह में उद्योग मंत्री हर्षवर्धन चौहान, शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर, पंचायती राज मंत्री अनिरुद्ध सिंह, शिमला शहरी से विधायक हरीश जनारथा, बड़सर से विधायक इंद्रदत्त लखनपाल मौजूद रहे।
नगर निगम शिमला के मेयर के पद पर छोटा शिमला वार्ड से पार्षद सुरेंद्र चौहान की ताजपोशी हुई है। शिवम प्रताप सिंह ने नवनिर्वाचित पार्षदों को पद एंव गोपनीयता की शपथ दिलाई। बता दें कि शिमला नगर निगम चुनाव में कांग्रेस ने 24 वार्डों में जीत का परचम लहराकर पूर्ण बहुमत हासिल किया है। भाजपा ने 9 वार्डों में जीत दर्ज की है। माकपा को एक सीट पर जीत मिली है।
यह पढ़ेंःKarnatka : कर्नाटक में डीके और सिद्धारमैया समर्थकों में छिड़ी पोस्टर वार, अगला सीएम कौन