बंगलुरु। कर्नाटक में प्रचंड जीत के बाद अब कांग्रेस में मुख्यमंत्री पद के लिए माथापच्ची तेज हो गई है। कर्नाटक कांग्रेस में बैठकों का दौर चल रहा है, विधायक दल की बैठक में कोई आम सहमति नहीं बनी है। वहीं, कर्नाटक में डीके शिवकुमार और सिद्धारमैया के समर्थकों के बीच पोस्टर वॉर छिड़ी हुई है। दोनों नेताओं के समर्थक अपने-अपने नेता को अगला सीएम बता रहे हैं। सीएम पद के तगड़े दावेदार डीके शिवकुमार का आज जन्मदिन भी है। ऐसे में चर्चाएं है कि क्या कांग्रेस उन्हें जन्मदिन के गिफ्ट के तौर पर सीएम की कुर्सी देगी या फिर से अपने अनुभवी नेता सिद्धारमैया पर दांव लगाती है। चर्चा है कि दोनों ही आज दिल्ली जा सकते हैं।
कर्नाटक कांग्रेस के प्रभारी रणदीप सुरजेवाला का कहना है कि उनकी पार्टी सीएम के एलान में ज्यादा समय नहीं लेगी और जल्द ही नाम का खुलासा कर दिया जाएगा। रविवार देर रात तक पार्टी के विधायक दल की बैठक हुई, जिसके बाद पर्यवेक्षकों ने रिपोर्ट तैयार कर ली है और उसे आज पार्टी आलाकमान को सौंप दिया जाएगा। कर्नाटक में विधायक दल की बैठक में शामिल होने पहुंचे कांग्रेस के पर्यवेक्षक आज दिल्ली वापस लौटेंगे। बता दें कि कांग्रेस ने कर्नाटक में विधायक दल के नेता के चुनाव के लिए तीन पर्यवेक्षक बनाए थे, जिनमें सुशील शिंदे, दीपक बावरिया और जितेंद्र सिंह शामिल थे। इन पर्यवेक्षकों ने सभी विधायकों से बात करके रिपोर्ट तैयार की है, जिसे आज दिल्ली में पार्टी आलाकमान को सौंप दिया जाएगा।