रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह शनिवार को सेना प्रमुख जनरल मनोज पांडे के साथ जम्मू कश्मीर पहुंच गए हैं। एक सप्ताह में जम्मू कश्मीर के पूंछ-राजौरी सेक्टर में 10 सैनिकों की शहादत के बाद रक्षा मंत्री वहां दौरे पर पहुंचे हैं। आईबी और एलओसी के अलावा राजोरी-पुंछ में हुए हमलों के बारे में रक्षा मंत्री विस्तार से जानेंगे। उन्हें कश्मीर समेत जम्मू संभाग में चल रहे सैन्य ऑपरेशनों के बारे में भी जानकारी दी जाएगी।
राजोरी के केसरी हिल इलाके में जारी सर्च ऑपरेशन के दौरान सुरक्षाबलों ने एक आतंकी को मार गिराया है जबकि अन्य के जख्मी होने की सूचना है। आतंकी के पास से भारी मात्रा में हथियार बरामद हुए है। एक अधिकारी ने बताया कि मारे गए आतंकी के पास से एक एके 56, चार मैगजीन, एके 56 के राउंड, एक पिस्टल, तीन ग्रेनेड बरामद किए गए हैं।
यह पढ़ेंःpakistan : आंतकवाद पर घिरे बिलावल भुट्टो, जयशंकर ने दी नसीहत