चमोली। बदरीनाथ धाम मार्ग पर हेलंग में हुए भारी भूस्खलन के बाद आए मलबे को साफ कर लिया गया है। जनपद चमोली अंतर्गत राष्ट्रीय राजमार्ग यातायात हेतु सामान्य सुचारू हो गया है। देर रात तक चमोली ज़िला प्रशासन और पुलिस की टीम ने इसे खुलवाने के लिए कड़ी मेहनत की। दर असल चार धाम यात्रा के महत्वपूर्ण पड़ाव बदरीनाथ धाम को जाने वाली मुख्य सड़क पर गुरुवार को पहाड़ी से मलबा आने के कारण मुख्य मार्ग बंद हो गया था। यह स्थान पीपलकोटी से जोशीमठ के मध्य हेलंग के बताया जा रहा था। एसपी चमोली प्रमेंद्र सिंह डोभाल ने बताया कि मार्ग को खोल दिया गया है।यह सूचना मिलते ही कुछ लोगों को पहले ही रास्ते में रोक दिया गया था दो जेसीबी मशीन के माध्यम से मार्ग खोलने के लिए लगाए गए थे जिन्हें 3 से 4 घंटे का वक्त लगा है।
यह पढ़ेंःuttarakhand : अपराधी नहीं खरीद सकेंगे उत्तराखंड में भूमि, नियम बनाएगी धामी सरकार