देहरादून: हाल ही में जेल से रिहा हुए बिहार के बाहुबली आनंद मोहन के बेटे चेतन आनंद की शादी आज देहरादून के कैनाल रोड स्थित लग्जरिया फार्म बाय सॉलिटेयर में हो रही है। शादी में शामिल होने के लिए बिहार के कई राजनेता और कारोबारी दून पहुंच चुके हैं।
इसके अलावा शादी में उत्तराखंड की भी बड़ी हस्तियों के शामिल होने की उम्मीद है। पूर्व सांसद आनंद मोहन के बेटे की शादी को लेकर देहरादून में कई दिनों से तैयारी चल रही थी। बीते मंगलवार को ओल्ड राजपुर स्थित शहंशाही रिजार्ट में आनंद मोहन के बेटे की काकटेल पार्टी हुई। जिसमें कई बड़ी हस्तियों ने शिरकत की।
चेतन आनंद की शादी डाक्टर आयुषी सिंह से होने जा रही है, जो जयपुर में निम्स मेडिकल कालेज में सेवाएं दे रही हैं। आनंद मोहन अपनी पत्नी लवली के साथ तीन दिन पहले ही देहरादून पहुंच चुके हैं। सूत्रों के मुताबिक वे अपने सुभाष रोड स्थित घर जाने के बजाय किसी होटल में ठहरे हुए हैं। बुधवार रात को उनके बेटे के विवाह समारोह में बिहार के मुख्यमंत्री नितीश कुमार और उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के आने की भी आशंका जताई जा रही है।