मुंबई। शरद पवार के एनसीपी अध्यक्ष पद से इस्तीफे के बाद से महाराष्ट्र की राजनीति गरमाई हुई है। अब सभी की नजरें एनसीपी के नए अध्यक्ष के नाम के एलान पर टिकी हैं। वहीं शरद के इस्तीफे के बाद एनसीपी नता जितेंद्र अव्हाण ने पार्टी के राष्ट्रीय सचिव के पद से इस्तीफा दे दिया है।
बता दें कि एनसीपी के नए अध्यक्ष को चुनने के लिए एनसीपी नेताओं की बैठक मुंबई के वाई बी चव्हाण सेंटर में हो रही है। इस बैठक में एनसीपी के वरिष्ठ नेता मौजूद हैं। बता दें कि शरद पवार ने एलान किया था कि एक कमेटी नए अध्यक्ष का चुनाव करेगी। अब एनसीपी की इस बैठक पर सभी की निगाहें टिकी हैं।