बागेश्वर: बागेश्वर के लेटी गांव में आकाश से बिजली गिरी जिससे 13 मवेशियों की मौत हो गई जिसमें गाय बैल बकरी शामिल है। जानकारी के मुताबिक बकरी गाय जंगल में चुगान के लिए गए थे जहां अचानक मौसम बिगड़ गया और वज्रपात हुआ जिसमें 13 मवेशियों ने अपनी जान गंवा दी , लेकिन भगवान का शुक्र रहा की चरवाहे अपनी जान बचाकर वहां से भाग निकले। वहीं ग्रामीणों ने सरकार से उचित मुआवजे की मांग की है।
यह पढ़ेंःbreaking : छात्रा ने ट्यूशन पढ़ाने वाले गुरुजी के घर से उड़ा ली ज्वेलरी और कैश