नेहरू कॉलोनी थाना क्षेत्र में हुई चोरी का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। मामले मे छात्रा और उसके दोस्त को चकशाह नगर ग्राउंड से गिरफ्तार किया। और साथ ही शत-प्रतिशत ज्वेलरी बरामद की गई है। एसपी सिटी ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि आरोपी युवती वादी के यहां ट्यूशन पढ़ती थी और उसे जानकारी मिली थी कि वह शादी में जा रहे हैं। इसके बाद उसने घर में अपने दोस्त के साथ चोरी की योजना बनाई और अलमारी का ताला तोड़कर नगदी और ज्वेलरी चोरी की। युवती ने नगदी अपने अकाउंट में जमा करा दिए और ज्वेलरी को झाड़ी में छुपा दिया। वापस अपने घर जाने के दौरान पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया।
यह पढ़ेंःDehradun : आईपीएल मैच पर सट्टा लगाते बिहार के पांच छात्र कैंट क्षेत्र से गिरफ्तार