Rishikesh : चार धाम यात्रा में सक्रिय हुआ अंतराराज्यीय चोर गिरोह, 11 सदस्य गिरफ्तार – The Hill News

Rishikesh : चार धाम यात्रा में सक्रिय हुआ अंतराराज्यीय चोर गिरोह, 11 सदस्य गिरफ्तार

खबरें सुने

देहरादून। चारधाम यात्रा शुरू होते ही गंगा घाटों पर अंतरराज्यीय चोर गिरोह भी सक्रिय हो गए हैं। ऐसे ही एक गिरोह के 11 सदस्यों को पुलिस ने दबोच लिया। उनके पास से 17 मोबाइल फोन और एक लाख रुपये से अधिक नकदी बरामद हुई है। गिरोह के सभी सदस्य उत्तर प्रदेश के गोंडा के रहने वाले हैं। ये सभी तीर्थयात्री बनकर गंगा घाटों और अन्य स्थानों पर घूमते थे और मौका पाकर यात्रियों का सामान उड़ा लेते थे।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दलीप सिंह कुंवर ने ऋषिकेश में बीते सोमवार को पंकज गुप्ता निवासी हीरालाल मार्ग, ऋषिकेश ने तहरीर दी वह सुबह करीब साढ़े आठ बजे त्रिवेणी घाट पर गंगा स्नान कर रहे थे, उन्होंने अपने कपड़े घाट के किनारे रखे थे। गंगा में स्नान कर वे बाहर आए तो देखा कि कपड़े चोरी हो गए हैं। उनकी जेब में कुल 50 हजार रुपये, आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस और एक मोबाइल फोन था। पुलिस ने अज्ञात के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर चोर की तलाश शुरू की। गंगा घाट पर हुई चोरी और यात्रियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए पुलिस अधीक्षक ग्रामीण व क्षेत्राधिकारी ऋषिकेश को कार्रवाई के निर्देश दिए गए। मंगलवार को मुखबिर तंत्र ने पुलिस टीम को सूचना दी कि गंगा घाटों पर सामान चोरी करने वाले गिरोह के करीब 10-11 सदस्य त्रिवेणी घाट के आसपास घूम रहे हैं। इस पर पुलिस टीमों ने नाव घाट के पास से गिरोह के 11 सदस्यों को दबोच लिया।

यह पढ़ेंःबदरीनाथ धाम के खुले कपाट, पावन अवसर के साक्षी बने हजारों श्रद्धालु

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *