उत्तराखंड के परिवहन मंत्री चंदन रामदास का लंबी बीमारी के बाद निधन हो गया है। एक साल पहले सरकार गठन के समय चंदन रामदास को कैबिनेट में जगह मिली थी। बागेश्वर जिला अस्पताल में भर्ती रामदास ने वहीं अंतिम सांस ली। चंदन का राजनीतिक करियर 1980 में शुरू हुआ। चार बार के विधायक थे चंदन राम दास।