खबरें सुने
देहरादून। राजधानी का एक युवक विदेशी महिला को दोस्त बनाने के चक्कर में नाइजीरियन फ्रॉड का शिकार हो गया। ठग ने पहले विदेशी महिला बनकर दोस्ती की। युवक से उसने भारत आने को कहा। इसके बाद दिल्ली एयरपोर्ट पर कस्टम के हाथों पकड़े जाने की बात कह धोखाधड़ी से 2.70 लाख रुपये अपने खाते में जमा करा लिए। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है।
एसओ रायपुर कुंदन राम ने बताया कि दीपक सिंह निवासी बलवा ने शिकायत की है कि उससे धोखाधड़ी हुई है। सितंबर 2022 को उनके पास ड्रेन राय अडारा नाम से युवती ने मैसेज किया। इसके बाद दोनों की चेटिंग होने लगी। युवती ने बोला वाह इंडिया आना चाहती है, भारत आकर मिलेगी। इसके कुछ दिन बाद युवती ने चैट पर युवक को एयरप्लेन का टिकट भेजा। दिल्ली एयरपोर्ट से कॉन्टेक्ट किया। एक घंटे बाद मोबाइल पर पर कॉल आई। फोन करने वाले ने अपना नाम लोकेश कुमार बताया और खुद को कस्टम अधिकारी बताया।
जानकारी दी कि दिल्ली एयरपोर्ट पर तुम्हारी दोस्त ड्रेन रॉय अडारा विदेशी करेंसी के साथ पकड़ी गई है। उसको छुड़ाने के लिए तीन लाख की डिमांड की गई। डर और विश्वास करके अलग-अलग ट्रांजेक्शन में दो लाख सत्तर हजार रुपये ट्रांसफर कर दिए। इसके बाद महिला दोस्त ड्रेन रॉय अडारा के नंबर पर कॉल की तो उस नंबर पर कॉल नहीं हो पाई। लोकेश कुमार के नंबर पर कॉल की तो वह नंबर भी स्विच ऑफ था।