दूसरी महिला को अपने घर लाए ग्रामीण के खिलाफ बिंदुखत्ता के गांधीनगर गांव के सैकड़ों लोगों ने लालकुआं कोतवाली में पहुंचकर 1 घंटे से अधिक समय तक धरना दिया, बाद में कोतवाल द्वारा आरोपी व्यक्ति के खिलाफ कार्रवाई करने के आश्वासन के बाद ग्रामीण महिलाएं शांत हुई। प्राप्त जानकारी के अनुसार बिंदुखत्ता के गांधीनगर गांव में एक ग्रामीण की पत्नी मायके गई हुई थी जहां उक्त व्यक्ति अपने घर अपने रिश्ते की भांजी को ले आया, जैसे ही उसकी पत्नी वापस लौटी तो वह उक्त महिला को अपने घर में देखकर आग बबूला हो गई, घर में पति पत्नी के बीच झगड़ा तेज हुआ तो पूरे गांव के ग्रामीण एकत्र हो गए। देखते ही देखते ग्रामीण भी कथित भांजी का भारी विरोध करते हुए उक्त व्यक्ति एवं उसकी कथित भांजी के रिश्ते पर गंभीर सवाल उठाते हुए गांव में अनैतिक कार्यों को बढ़ावा देने का आरोप लगाने लगे। तथा उन्होंने मौके पर पुलिस बल को बुला लिया। जिसके बाद कोतवाली पुलिस ग्रामीणों के दबाव में उक्त ग्रामीण एवं उसकी कथित भांजी को कोतवाली ले आए। जिनके पीछे पीछे 100 से अधिक महिलाएं एवं पुरुष रात्रि 9:15 बजे कोतवाली में पहुंच गए, और उन्होंने कोतवाली में बैठकर धरना शुरू कर दिया।