breaking news : माफिया अतीक-अशरफ हत्याकांड में आ रहा है गैंगस्टर सुंदर सिंह भाटी का नाम

नोएडा। दिल्ली-एनसीआर और पश्चिमी उत्तर प्रदेश के लिए के कुख्यात सुंदर भाटी का नाम माफिया अतीक हत्याकांड में आ रहा है। ग्रेटर नोएडा के घंघौला गांव निवासी कुख्यात सुंदर भाटी जेल में बैठकर अपने आतंक का साम्राज्य चलाता है। अतीक और उसके भाई अशरफ की शनिवार शाम गोली मारकर हत्या कर दी गई। बताया जा रहा है कि सुंदर भाटी के इशारे पर अतीक-अशरफ के हत्यारों तक जिगाना पिस्टल पहुंचाई गई थी। पाकिस्तान के रास्ते भारत आने वाली जिगाना पिस्टल से हत्याकांड को अंजाम दिया गया।

यह पढ़ेंःuttarpradesh : अतीक के बेटे असद और शूटर गुलाम के एनकाउंटर पर सीएम योगी ने थपथपाई पुलिस की पीठ

अतीक और अशरफ के तीन हत्यारों में शामिल रोहित उर्फ सनी हमीरपुर का रहने वाला है। उस पर कुरैरा थाने में 14 मुकदमे दर्ज हैं। वह सुंदर भाटी के साथ वर्ष 2019 में हमीरपुर जेल में बंद रहा था। उसी दौरान से वह सुंदर भाटी के संपर्क में था। सूत्रों ने दावा किया है कि पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कुख्यात सुंदर भाटी के इशारे पर अतीक अहमद के हत्यारों तक जिगाना पिस्टल पहुंची। जिगाना एक आधुनिक हथियार है, जिसका प्रयोग विदेश की आर्मी में किया जाता है। जिगाना पिस्टल का प्रयोग पंजाब में हुई गायक सिद्धू मूसेवाला की हत्या में भी किया गया था। हालांकि अभी तक यह साफ नहीं हो पाया है कि सुंदर भाटी की अतीक से क्या दुश्मनी चल रही थी?  सुंदर भाटी पर 62 आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। उसको हाल ही में गौतमबुद्ध नगर जिला न्यायालय ने हरेंद्र प्रधान हत्याकांड में आजीवन कारावास की सजा सुनाई थी। उसके बाद से वह जेल में है। वर्तमान में सुंदर सोनभद्र की जिला जेल में बंद है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *