देहरादून। उत्तराखंड में शुष्क मौसम के साथ पारा बढ़ने से एक बार फिर प्रदेश के जंगल धधकने लगे हैं। इससे पहले फरवरी में भी जंगलों में आग भड़की थी, लेकिन बेमौसमी बारिश से आग शांत हो गई। अब दोबारा कई जंगलों वनाग्नि की सूचना आ रही है।
अप्रैल में शुरुआत से ही मौसम शुष्क बना हुआ है। पारे में लगातार इजाफा हो रहा है, जिससे जंगलों में आग की घटनाएं बढ़ रही है। दो दिन के भीतर प्रदेश में जंगल की आग की 14 घटनाएं हो चुकी हैं, जिनमें 40 हेक्टेयर से अधिक वन क्षेत्र को नुकसान पहुंचा। आने वाले दिनों में वन विभाग की मुश्किलें बढ़ने की आशंका है। हालांकि, विभाग की ओर से आग की रोकथाम के भरसक प्रयास करने का दावा किया जा रहा है।
यह भी पढ़ें..dehradun : नशा मुक्ति केंद्र में युवक की संदिग्ध मौत, हंगामा