लखनऊ। अयोध्या में श्रीराम जन्मभूमि परिसर में योगी सरकार ने एक और बम विरोधक एवं जांच दस्ता (बीडीडीएस) तैनात कर दिया है। इसके अलावा इलाहाबाद हाईकोर्ट, लखनऊ पीठ और सचिवालय सहित सात जगहों पर बम निरोधक एवं जांच दस्ता (बीडीडीएस) लगाया है। अयोध्या में खासतौर पर दो नई एंटी सेबोटॉज चेक (एएसचेक) टीमों को तैनात किया है।
यह भी पढ़ेंःUttarpradesh : राम चरित मानस एक महाकाव्य है, धार्मिक ग्रंथ नहीं- स्वामी प्रसाद मौर्य
एडीजी सुरक्षा विनोद कुमार सिंह ने बताया कि राम जन्मभूमि परिसर में पहले से एक बम निरोधक दस्ता था अब वहां दो और टीमों की तैनाती कर दी गई है। हाईकोर्ट के प्रयागराज और लखनऊ परिसरों की सुरक्षा के लिए एक-एक बम निरोधक दस्ता लगाया गया है। इसके अलावा, लोकभवन समेत पांचों सचिवालय भवनों की सुरक्षा के लिए इसकी एक डेडिकेटेड टीम दी गई है। वाराणसी में प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री समेत देश-विदेश के वीवीआईपी लोगों के मूवमेंट के मद्देनजर बम निरोधक दस्ता दिया गया है। साथ ही, गोंडा में पीएसी की 30वीं वाहिनी में एक दस्ते की तैनाती की गई है।