देहरादून। मार्च के दूसरे पखवाड़े में मौसम के करवट लेने से प्रदेश के सभी हिस्सों में अचानक ठंड हो गई है। बीते एक सप्ताह के भीतर उत्तराखंड में सामान्य से 325 प्रतिशत अधिक बारिश हुई। मौसम विभाग के अनुसार, अगले कुछ दिनों में प्रदेश के पर्वतीय क्षेत्रों में हल्की वर्षा हो सकती है। जबकि, मैदानी क्षेत्रों में मौसम साफ रहने से लेकर गरज के साथ ओलावृष्टि के आसार हैं। उत्तराखंड में इस बार सर्दियों में मौसम शुष्क बना रहा। शीतकाल में सामान्य से 38 प्रतिशत कम वर्षा हुई।
यह पढ़ेंःbreaking news : विकासनगर में एक युवती शौचालय में नवजात को जन्म देकर हुई फरार
फरवरी और मार्च के पहले पखवाड़े में मौसम शुष्क रहा और तापमान में भारी इजाफा हुआ, लेकिन मार्च का दूसरा पखवाड़ा शुरू होने के साथ ही प्रदेश में पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो गया। बीते एक सप्ताह के भीतर प्रदेश के ज्यादातर क्षेत्रों में जमकर वर्षा हुई, चोटियों पर हिमपात के साथ ही निचले इलाकों में ओलावृष्टि भी दर्ज की गई। जिससे तापमान में खासी गिरावट देखने को मिली।