देहरादून। प्रेमनगर थाना क्षेत्र में एक नशा मुक्ति केंद्र में युवक की मौत हो गई है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में ले जांच शुरू कर दी है। सूत्रों की माने तो युवक के साथ नशा केंद्र में मारपीट होने के भी जानकारी आई है। केंद्र में उससे नशे से रोकने के लिए टॉर्चर करने की बात भी सामने आ रही है। फिलहाल पुलिस नशा मुक्ति केंद्र के संचालक से पूछताछ कर रही है।