देहरादून। मौसम विभाग ने एक बार फिर ऑरेंज अलर्ट जारी करते हुए राज्य के जनपदों में कहीं-कहीं गर्जन के साथ बिजली चमकने और ओलावृष्टि होने की संभावना जताई है। मौसम विभाग का कहना है कि 20 मार्च से 23 मार्च तक ओलावृष्टि हो सकती है। बागबानी और खड़ी फसलों को नुकसान को देखते हुए सतर्कता बरतने की बात कही है।
मौसम विभाग का कहना है कि पर्वतीय क्षेत्रों में कहीं-कहीं बहुत हल्की से हल्की बरसात गर्जन के साथ बरसात हो सकती है तथा 3000 मीटर से अधिक ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी होने की संभावना है मौसम के बदले मिजाज के बाद एक बार फिर ठंड ने दस्तक दी है तथा लोगों ने एक बार फिर गर्म कपड़े निकाल लिया है सोमवार को सुबह से आसमान में बादल छाए हैं तथा उधमसिंह नगर और नैनीताल जनपदों में बरसात की संभावना बनती हुई दिख रही है।