डोईवाला। देहरादून के जौलीग्रांट एयरपोर्ट से 26 मार्च से कोलकाता, जम्मू और प्रयागराज के लिए हवाई सेवा शुरू होंगी। अभी इन हवाई सेवाओं का शेड्यूल जारी नहीं किया गया है। विमानन कंपनियों का कहना है शेड्यूल जल्द ही जारी कर दिया जाएगा। इंडिगो के मैनेजर विपिन शर्मा ने बताया कि 26 मार्च से कोलकाता के लिए इंडिगो अपनी सेवाएं शुरू करेगा।
यह भी पढ़ेंःbreaking news : धामी सरकार का फिलहाल पुरानी पेंशन योजना लागू करने से इंकार
वहीं एलाइंस एयरलाइंस भी 26 मार्च से जम्मू व प्रयागराज के लिए अपनी सेवाएं शुरू करने जा रही है। कंपनी के स्टेशन मैनेजर दिनेश राठी ने बताया कि सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई है। इन सेवाओं का जल्द ही शेड्यूल तैयार कर दिया जाएगा। कोलकाता और जम्मू के लिए सेवाएं काफी समय से बंद थीं। जिससे इन क्षेत्रों में हवाई सेवा के इच्छुक यात्रियों को परेशानी उठानी पड़ रही थी। अब दोबारा हवाई सेवाएं प्रारंभ होने से परेशानी दूर हो जाएगी। जम्मू की हवाई सेवाएं शुरू होने से माता वैष्णों देवी जाने वाले श्रद्धालुओं को खासा लाभ मिलेगा।