लखनऊ। उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री ब्रिजेश पाठक ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को चेताया है कि आशा वर्कर के मानदेय में देरी बर्दाश्त नहीं की जाएगी। नेशनल हेल्थ मिशन (एनएचएम) व स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों सभी का वेतन समय पर जारी करना सुनिश्चित करें।
यह भी पढ़ेंः CM yogi : सीएम योगी ने उत्तर प्रदेश के लगातार सबसे लंबे अंतराल तक मुख्यमंत्री रहने वाले सीएम बने
उत्तर प्रदेश में एक लाख 60 हजार से अधिक ग्रामीण और सात हजार से ज्यादा शहर में आशा वर्कर हैं। कई बार इनकी शिकायत रहती है कि समय से मानदेय तक नहीं मिलता। पाठक ने कहा कि आशा, एएनएम, आंगनबाड़ी स्वास्थ्य सुविधा को सबसे निचले पायदान के लोगों तक स्वास्थ्य सुविधाएं पहुंचाने में महत्वपूर्ण इकाई हैं। परिवार नियोजन समेत दूसरी केंद्र व प्रदेश सरकार की योजनाओं को जन-जन तक पहुंचा रही हैं। आशा जनता के स्वास्थ्य की अहम कड़ी हैं। सरकार का फोकस आशा वर्कर को हाईटेक करना है। उन्हें स्मार्टफोन से लैस किया जा रहा है। ताकि योजनाओं का सही क्रियांवयन हो सके। आशा व एएनएम समेत दूसरे कर्मचारियों का मनोबल बढ़ा रहे, इसलिए समय पर वेतन, मानदेय मिलना चाहिये। इसमें किसी भी दशा में लापरवाही न बरती जाये।