himachal : सीएम सुक्खू बोले- हम चार साल में पूरी करेंगे दस चुनावी गारंटियां – The Hill News

himachal : सीएम सुक्खू बोले- हम चार साल में पूरी करेंगे दस चुनावी गारंटियां

शिमला। हिमाचल के मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने अब कहा कि हमारी सरकार पांच साल के लिए चुनी गई है। हमने कभी दस दस गारंटियां एक साल में पूरी करने के लिए नहीं कहा है। हम चार साल के भीतर अपनी गारंटियां पूरी करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। उधर, सीएम के बयान पर भाजपा आरोप लगा रही है कि यह सुख की नहीं इतंजार की सरकार बन गई है।

भाजपा के आरोपों पर पलटवार करते हुए सीएम ने प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय राजीव भवन शिमला में मीडिया से बातचीत में दोहराया कि सरकार विधानसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी की ओर से दी गई दस गारंटियों को पूर्ण करने के लिए दृढ़संकल्प है।  कैबिनेट की पहली बैठक में ही प्रदेश में पुरानी पेंशन योजना (ओपीएस) लागू कर दी गई है, जिससे 1.36 लाख से अधिक सरकारी कर्मचारियों को लाभ मिला है। अन्य सभी गारंटियां भी चरणबद्ध चार साल में पूरी की जाएंगी। उधर, भाजपा प्रदेशाध्यक्ष एवं सांसद सुरेश कश्यप ने कांग्रेस पर आरोप लगाते हुए कहा कि झूठ के पांव नहीं होते और वह ज्यादा देर चल नहीं पाता।

यह भी पढ़ेंःhimachal : हिमाचल की सुक्खू सरकार का दावा की ओपीएस लागू, लेकिन कर्मचारियों के फरवरी वेतन से कटा एनपीएस का पैसा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *