देहरादून। उत्तराखंड में आयोजित होने वाली समूह ‘ग’ परीक्षाओं में इंटरव्यू खत्म कर दिया गया हे। सीएम पुष्कर सिंह धामी ने बुधवार को नकल विरोधी कानून लागू करने के लिए हल्द्वानी में आयोजित आभार रैली में इसका एलान किया।
यह भी पढ़ेंःCM dhami : उत्तराखंड में “ऊर्जा क्रांति“ लाने का प्रयास तेज, सौर ऊर्जा की अपार संभावनाएं- सीएम धामी
हल्द्वानी के रामलीला मैदान में मुख्यमंत्री ने कहा कि कहा, समूह ‘ग’ की कोई भी परीक्षा हो। चाहे वह लोक सेवा आयोग से बाहर की हो या लोक सेवा आयोग करा रहा हो। सभी परीक्षाओं में साक्षात्कार की व्यवस्था तत्काल प्रभाव से समाप्त कर दी जाए।’ इस ऐलान के दायरे में तकनीकी और गैर तकनीकी पद भी सम्मिलित होंगे। इसका मतलब है कि जेई जैसे तकनीकी पदों में भी साक्षात्कार की व्यवस्था पूरी तरह से समाप्त कर दी जाएगी। यह आभार रैली नकल विरोधी कानून लागू होने पर भारतीय जनता युवा मोर्चा ने आयोजित की थी।