देहरादून। प्रदेश के ज्यादातर क्षेत्रों में बादल मंडराए, लेकिन कुछ स्थानों पर ही वर्षा व ओलावृष्टि हुई। मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह के अनुसार, अगले कुछ दिन मौसम का मिजाज बदला रह सकता है। हालांकि पश्चिम विक्षोभ अपेक्षा के मुकाबले कमजोर है। इससे अधिक बारिश की संभावना नहीं है।
विभाग के मुताबिक उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, बागेश्वर और पिथौरागढ़ में हल्की वर्षा-बर्फबारी के आसार हैं। जबकि, देहरादून और टिहरी में कहीं-कहीं बौछारें व ओलावृष्टि हो सकती है। मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार फरवरी माह में सामान्य से 89 प्रतिशत कम वर्षा हुई। निदेशक बिक्रम सिंह का कहना है कि मौसम का यह असामान्य मिजाज पश्चिमी विक्षोभ के कमजोर पड़ने और उत्तर भारत में समतापमंडल में हो रहे परिवर्तन के कारण देखने को मिला। अब मार्च के प्रथम सप्ताह में वर्षा और ओलावृष्टि की संभवाना बन रही है।