uttarpradesh : राज्यपाल के अभिभाषण के बीच सपा विधायकों का हंगामा, सीएम योगी बोले सदन की मर्यादा बनाएं रखें – The Hill News

uttarpradesh : राज्यपाल के अभिभाषण के बीच सपा विधायकों का हंगामा, सीएम योगी बोले सदन की मर्यादा बनाएं रखें

लखनऊ। समाजवादी पार्टी (सपा) के विधायकों ने विधानसभा सत्र शुरू होने से पहले सदन के भीतर और बाहर विरोध प्रदर्शन किया। सपा विधायक शिवपाल सिंह यादव के नेतृत्व में विधायक सदन के बाहर धरने पर बैठ गए हैं। वहीं, सदन में राज्यपाल के अभिभाषण के बीच सपा के विधायक वैल में आए। हंगामे के बीच राज्यपाल वापस जाओ के नारे लगाने लगे। सपाई विधायक बोले कि संविधान विरोधी सरकार नहीं चलेगी, ये जनता का पैसा खाते है घपलेबाज सरकार चलाते हैं। हालांकि, इस दौरान हंगामे के बीच राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने अपना अभिभाषण पूरा किया। अभिभाषण के बाद सदन की कार्यवाही मंगलवार सुबह तक के लिए स्थगित कर दी गई।

यह भी पढ़ेंःPakistan crisis : आईएमएफ की पाकिस्तान को नसीहत, दिवालिया नहीं होना है तो उठा लें यह दो कदम

उधर, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि सदन की उच्च गरिमा और मर्यादा को बनाए रखते हुए गंभीर चर्चा को आगे बढ़ाने से लोकतंत्र के प्रति आमजन की आस्था बढ़ती है। प्रदेश सरकार राज्य के विकास एवं जनकल्याण से जुड़े मुद्दों पर सदन में चर्चा के लिए तैयार है। मुख्यमंत्री ने कहा कि अभी सत्र की कार्यवाही 20 फरवरी से लेकर 10 मार्च तक निर्धारित की गई है। अगर कोई तीथि महत्वपूर्ण लगती है तो हम शनिवार को भी चर्चा करने के बारे में सोचेंगे। हम इसे एक अच्छी बहस का मंच बनाए। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश की 25 करोड़ जनता के लिए 22 फरवरी को सदन में बजट प्रस्तुत होगा। बजट पर दोनों सदनों में चर्चा होने के बाद इसे पारित किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *