देहरादून। धामी सरकार गैरसैण को लेकर बड़ा फैसला लेने जा रही है। त्रिवेंद्र सरकार ने गैरसैण को ग्रीष्म कालीन राजधानी घोषित किया था, लेकिन यहां प्रशासनिक कार्यालय नहीं खोले गए। अब धामी सरकार गैरसैण को एक प्रशासनिक इकाई के रूप में विकसित करेगी। इसको प्लान बनाया हैं, जिसके तहत जल्द ही इस इलाके को राजधानी क्षेत्र घोषित कर दिया जाएगा। यहाँ पर SDM लेवल के अधिकारी की तैनाती करने की तैयारी हैं ये ठीक वैसे ही होगा जैसा दिल्ली, नोयडा, गुड़गांव जैसे इलाकों को जोड़कर NCR बनाया गया है।
यह भी पढ़ेंः chardham yatra: आज चार धाम यात्रा की तैयारियों की समीक्षा करेंगे मुख्यमंत्री धामी
इसके पीछे सरकार की मंशा हैं की चारधाम यात्रा के दौरान ज़ब DM चमोली चारधाम यात्रा में व्यस्त हो तो गैरसैण में सत्र के चलते उनका काम बाधित ना हो इसलिए गैरसैण और उसके आसपास के इलाके को जल्द राजधानी क्षेत्र घोषित कर दिया जाएगा वही बीजेपी अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने इसे अच्छा फैसला बताया हैं उनके अनुसार अभी जिला बनाने के लिए अवस्थापना निर्माण की जरूरत है साथ ही गैरसैण में अधिकारी रहें ये भी सुनिश्चित किया जाए इसके लिए ये फैसला महत्वपूर्ण होने जा रहा हैं।