himachal : स्कूटी के लिए एचपी 99-9999 नंबर लेने के लिए लगी 1.12 करोड़ की बोली – The Hill News

himachal : स्कूटी के लिए एचपी 99-9999 नंबर लेने के लिए लगी 1.12 करोड़ की बोली

शिमला। हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला के कोटखाई में वाहन पर पसंदीदा नंबर लेने के लिए लगी बोली में स्कूटी पर वीआईपी नंबर एचपी 99-9999 के लिए ऑनलाइन 1.12 करोड़ रुपये की बोली लगी। यह नंबर और उसपर लगी बोली चर्चा का विषय बना हुआ है। शुक्रवार शाम पांच बजे नंबरों के लिए आनलाइन बोली लगाने का अंतिम था, जिसमें इतनी बड़ी बोली लग गई। जबकि बेस प्राइज एक हजार रुपये थे। इसके अलावा दूसरे भी कई वीआईपी नंबरों पर लाखों की बोली लगी है।

कोटखाई में बनाए गए नए उपमंडल को एचपी-99 नंबर मिला है, जिसकी आज से ऑनलाइन बुकिंग शुरू हो चुकी है। एचपी 99-9999 के लिए 1.12 करोड़ रुपये की , 0009 के लिए 21 लाख, 0005नं बर के लिए लिए 20 लाख, 0003 नंबर के लिए 10 लाख की बोली लगी है। वीआईपी नंबर के लिए लगी इतनी अधिक बोली को लेकर कई सवाल भी खड़े हो रहे हैं कि आखिर ऊंची बोली के पीछे खेल क्या है।

यह भी पढ़ेंःMaha Shivratri : तीस साल बाद इस महाशिवरात्रि पर बन रहे तीन अद्भभुत संयोग, इस तरह करें जलाभिषेक

अंदेशा जताया जा रहा है कि एक ही परिवार के सदस्यों ने अलग अलग नाम से वीआईपी नंबर लेने के लिए अलग-अलग बोली लगाई गई है। एक करोड़ बोली लगाने वाला व्यक्ति बाद में अपना आवेदन वापस ले लेगा और अपने ही परिवार व रिश्तेदार के नाम से दी गई दूसरी न्यूनतम बोली पर नंबर को आसानी से ले सकेगा, जिससे सरकार को लाखों का चूना लग सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *