उत्तराखंड में घटी बेरोजगारी दर, सीएमआईई ने जारी किये ताजा आंकड़े

देहरादून। उत्तराखंड में नए साल के पहले महीने में बेरोजगारी दर दो प्रतिशत की कमी आई है। दिसंबर 2022 में बेरोजगारी दर 4.2 प्रतिशत अब वह घटकर 2.2 प्रतिशत रह गई है। सेंटर फार मानीटरिंग इंडियन इकोनमी (सीएमआइई) ने ताजा आंकड़े जारी किये हैं। पर्यटन क्षेत्र में कारोबार ठीक रहने को प्रमुख वजह माना जा रहा है।

सर्दियों में बर्फवारी के बाद उत्तराखंड में बड़े पर्य़टन से रोजगार के नए साधन विकसित हुए हैं। यही वजह है कि क्रिसमस और नववर्ष मनाने के लिए प्रदेश में आने वाले पर्यटकों के चलते कारोबार में उछाल का असर जनवरी के आंकड़ों में देखने को मिल रहा है। इस दौरान प्रमुख पर्यटक स्थलों में मसूरी, नैनीताल, नई टिहरी, हरिद्वार, ऋषिकेश, लैंसडौन समेत कई अन्य स्थानों पर भारी संख्या में पर्यटक पहुंचे। इसके बाद मुनस्यारी, बागेश्वर जैसे उच्च हिमालयी क्षेत्रों में बर्फबारी के चलते पर्यटन कारोबार भी अच्छा रहा। कोविड के बाद जनवरी में हालात सुधरे : कोविड का प्रभाव कम होने के बाद उत्तराखंड के पर्यटन उद्योग में उछाल आया। वर्ष 2020 में जनवरी में बेरोजगारी दर 5.5 प्रतिशत पहुंच गई थी, जो पिछले तीन सालों में लगातार कम होती हुई नजर आ रही है। पिछले साल 42 लाख से अधिक यात्रियों ने चारधाम यात्रा की। इसके अलावा पर्यटन स्थलों पर भी बड़ी तादाद में यात्री पहुंचे। जिससे स्थानीय कारोबार उछला तो राज्य में भी बेरोजगारी दर कम हुई।

यह भी पढ़ेंः breaking news : मुख्यमंत्री धामी की सख्ती के बाद हरिद्वार पुलिस ने AE/JE परीक्षा प्रकरण में दर्ज किया मुकदमा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *