Himachal : हिमाचल प्रदेश सरकार स्टार्टअप नीति में कर रही है बदलाव – The Hill News

Himachal : हिमाचल प्रदेश सरकार स्टार्टअप नीति में कर रही है बदलाव

शिमला। हिमाचल प्रदेश में अपनी स्टार्टअप नीति में बदलाव कर रही है। अभी तक नए स्टार्टअप के लिए प्रतिमाह 25 हजार रुपये एक वर्ष तक मिलती थे। इसमें बदलाव किया जा रहा है। कारण यह कि लोग स्टार्टअप शुरू कर देते हैं, लेकिन उसे पूरा नहीं करते। स्टार्टअप पर काम शुरू कर छोड़ देते हैं, लेकिन सरकार से रुपये लेते रहते। अब स्टार्टअप की प्रगति के आधार पर ही राशि दी जाएगी, लेकिन यह प्रतिमाह नहीं मिलेगी। प्रदेश में भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आइआइटी) मंडी सहित 12 इनक्यूबेशन सेंटर हैं।

नई नीति के तहत इन सेंटर में चयनित स्टार्टअप के लिए उसकी प्रगति के स्तर पर राशि दी जाएगी। यह स्टार्टअप करने वालों के कार्य में तेजी लाने और उन्हें स्वरोजगार की दिशा में आगे बढ़ाने के लिए किया जा रहा है। अभी स्टार्टअप के लिए आवेदन नहीं लिए जा रहे हैं। स्टार्टअप के लिए इनक्यूबेशन सेंटर के साथ एमओयू होने के बाद एक वर्ष तक मासिक 25 हजार रुपये की सहायता राशि दी जाती है। इसके अतिरिक्त परियोजना की लागत के आधार पर 50 लाख रुपये तक सहायता का प्रविधान है। अब नई नीति के तहत सहायता राशि तो मिलेगी, लेकिन कितनी मिलेगी और उसके कितने स्तर होंगे इसे अंतिम रूप दिया जा रहा है। स्टार्टअप की प्रगति के स्तर पर ही सहायता राशि प्रदान की जाएगी न कि मासिक आधार पर। अब तक स्टार्टअप के तहत 329 इनक्यूबेटर को चुना गया। इनमें से 280 ने इनक्यूबेशन पूरा कर लिया है। इनमें से 78 स्टार्टअप का व्यवसायीकरण किया गया है। जो स्वरोजगार के साथ दूसरों को रोजगार प्रदान कर रहे हैं।

यह पढ़ेंः himachal news : विकास योजनाओं में फारेस्ट क्लेयरेंस के मामलों में लाई जाएगी तेजी- सीएम सुक्खू

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *