weather update : दो दिन मौसम रहेगा साफ, 29 जनवरी से बारिश-बर्फवारी के आसार

देहरादून। उत्तराखंड में उच्च हिमालयी क्षेत्रों में बीते दिनों हुई बर्फबारी के बाद दो दिन मौसम साफ रहेगा। मौसम विभाग के मुताबिक 29 जनवरी से फिर मौसम करवट ले सकता है। विभाग ने  29 और 30 जनवरी को भारी बारिश के साथ ही ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी के आसार हैं। वहीं, गुरुवार को राजधानी देहरादून भी रात के समय कोहरे के आगोश में नजर आई। वहीं, शुक्रवार सुबह होते ही कई शहरों में कोहरा छाया रहा, जबकि देहरादून समेत पर्वतीय हिस्सों में धूप खिली। मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक विक्रम सिंह ने बताया कि पश्चिमी विक्षोभ बृहस्पतिवार और शुक्रवार को कम सक्रिय रहा। लेकिन आने वाले दो दिनों में प्रदेश में फिर से हल्की बारिश और बर्फबारी हो सकती है। जिससे ठंड में और इजाफा हो सकता है।

यह भी पढ़ेंः #JOSHIMATH : जोशीमठ में 460 जगह 50 मीटर तक गहरी दरारें, प्रभावित क्षेत्र का कभी भी धंस सकता है 30 प्रतिशत हिस्सा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *