देहरादून। उत्तराखंड में इस सप्ताह मौसम फिर करवट बदलेगा। मौसम विभाग के अनुसार 26 जनवरी को राज्य के जनपदों के अधिकांश स्थानों में हल्की से मध्यम वर्षा और भारी वर्षा के साथ बर्फबारी की बात कही है। साथ ही 2500 मीटर एवं उससे अधिक ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी होने की संभावना है। मौसम विभाग का कहना है कि 25 जनवरी को अधिकांश स्थानों में हल्की से मध्यम वर्षा बर्फबारी तथा गर्जन के साथ बरसात हो सकती है।
मौसम विभाग का कहना है कि 26 एवं 24 जनवरी को भी राज्य के अधिकांश जनपदों में हल्की व मध्यम वर्षा और बर्फबारी हो सकती है तथा पर्वतीय क्षेत्रों में बर्फबारी होने का अनुमान है। मौसम विभाग ने 24 और 26 जनवरी को राज्य के पर्वतीय क्षेत्रों एवं मध्यम से भारी वर्षा को देखते हुए तथा भारी हिमपात के कारण 2500 मीटर से अधिक ऊंचाई वाले स्थानों पर सड़कें बंद होने की संभावना भी जताई है। मौसम विभाग का कहना है कि बर्फबारी वाले क्षेत्रों में बिजली, पेयजल पाइप लाइनों के भी प्रभावित होने की संभावना है इस बीच पर्वतीय क्षेत्रो विशेषकर उत्तरकाशी, चमोली एवं पिथौरागढ़ जनपदों में कई कई चट्टानें गिरने भूस्खलन के फल स्वरुप सड़क मार्ग भी अवरुद्ध हो सकता है तथा पर्वतीय क्षेत्र के कुछ स्थानों पर शीत दिवस की भी स्थिति बनी रहने की संभावना है।
यह भी पढ़ेंः- पहाड़ों में बर्फवारी तो मैदानों में बारिश ने बढ़ाई ठंड. चार दिन तक मौसम रहेगा खराब