देहरादून। उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस कार्यकारिणी का गठन इस माह हो सकता है। प्रदेश अध्यक्ष करन महारा ने कार्यकारिणी में शामिल किए जाने वाले लोगों के नामों की सूची प्रदेश कांग्रेस कमेटी की ओर से अनुमोदन के लिए एआईसीसी को भेज दी है। महारा ने संकेत दिये हैं कि पिछली कार्यकारिणी की तुलना में इस बार नई कार्यकारिणी एक तिहाई तक सिमट सकती है।
यह भी पढ़ेंः- breaking news: कांग्रेस प्रदेश प्रभारी यादव को हटाने की मांग को लेकर खंडूड़ी ने खड़गे को लिखा पत्र
कांग्रेेस पार्टी सूत्रों की मानें तो प्रदेश कार्यकारिणी के गठन की कवायद पीसीसी के स्तर से पूरी हो चुकी है। कार्यकारिणी में शामिल किए जाने वाले सदस्यों के नामों की सूची केंद्रीय चुनाव प्राधिकरण को भेजी जा चुकी है। अब केवल केंद्रीय नेेतृत्व से हरी झंडी मिलने का इंतजार है। इस संबंध में प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने कहा कि उनकी तरफ से टीम तैयार है। जैसे ही राष्ट्रीय नेतृत्व की हरी झंडी मिलेगी, टीम घोषित कर दी जाएगी। माहरा ने भी छोटी टीम के संकेत दिए हैं। प्रस्तावित कार्यकारिणी में प्रदेश उपाध्यक्षों की संख्या 25 से 30, महामंत्री की संख्या 40 से 45 और सचिवों की संख्या 50 तक हो सकती है।
यह भी पढ़ेंः- Rishabh pant: मैक्स अस्पताल में ही भर्ती रहेंगे क्रिकेटर ऋषभ पंत, सीएम धामी पहुंचे मिलने