breaking news: नए साल पर शराब के ठेके नहीं खुलेंगे 24 घंटे, केवल होटल, क्लब और बार रहेंगे खुले – The Hill News

breaking news: नए साल पर शराब के ठेके नहीं खुलेंगे 24 घंटे, केवल होटल, क्लब और बार रहेंगे खुले

खबरें सुने

देहरादून। आबकारी विभाग ने साफ किया है कि  शराब के ठेकों को 30 दिसंबर 2022 से 2 जनवरी 2023 तक 24 घंटे खोलने के आदेश नहीं हुए हैं। आबकारी विभाग ने पयर्टन विभाग की मांग पर एफएल 6,7 खोले जाने की मंजूरी दी है। एफएल 6,7 का अंतर्गत आते है बार,क्लब और होटल आते हैं। आबकारी विभाग के ज्वाइंट कमिश्नर बीएस चौहान ने दी जानकारी।।

वहीं भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता विपिन केंथोला ने कहा कि कांग्रेस के नेता आदेशों की तस्दीक किए बिना ही मनगढ़ंत बयान जारी कर देते हैं जिसके चलते कांग्रेस से लोगों का विश्वास खत्म हो रहा है उन्होंने कहा कि सरकार ने कहीं भी शराब की दुकानें खोलने के आदेश जारी नहीं किए हैं कांग्रेस के नेता आदेश को पढ़े बिना ही दुकानें खोलने के नाम पर हवा पीटते रहे उन्होंने कहा कि एफएल 6 , 7 और एफएल 5 को यदि कांग्रेस के नेताओं के द्वारा पढ़ लिया होता तो शायद इस तरीके के बयान जारी नहीं होते, उन्होंने कहा कि कांग्रेस को जानकारी जुटाने से ज्यादा मीडिया में बने रहने का ज्यादा शौक है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *