
देहरादून। धामी सरकार विभिन्न निगमों, प्राधिकरणों और आयोगों में अध्यक्ष, उपाध्यक्ष के पदों पर भाजपा नेताओं को दायित्व देने की शुरुआत अगले वर्ष 14 जनवरी को मकर संक्रांति पर्व से कर सकती है। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने इसके संकेत दिए। उन्होंने कहा कि सरकार में दायित्व दिए जाने के संबंध में दो दौर की बैठक हो चुकी है। जल्द ही प्रदेश प्रभारी दुष्यंत कुमार गौतम के साथ इस विषय को लेकर बैठक प्रस्तावित है।
यह भी पढ़ेंः- weather update: आने वाले तीन दिनों में बढ़ेगा ठंड का प्रकोप, मैदानों में कोहरा तो उच्च पर्वतीय क्षेत्रों में होगा हिमपात

प्रदेश की धामी सरकार का नौ माह का कार्यकाल पूरा हो चुका है, लेकिन अभी तक इक्का दुक्का दायित्व ही दिये गए हैं। अब प्रदेश भाजपा नेतृत्व ने इसके लिए कसरत शुरू की है और अब तक सौ से ज्यादा कार्यकर्ताओं की सूची तैयार की गई है। माना जा रहा है कि मकर संक्रांति पर्व पर कुछ पार्टी नेताओं को दायित्व सौंपकर इसकी शुरुआत की जाएगी। मीडिया से बातचीत में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भट्ट ने इसके संकेत देते हुए कहा कि हमारा प्रयास यही है कि नववर्ष में शीघ्र दायित्व वितरण हो जाए।
यह भी पढ़ेंः- viral news: अल्मोड़ा में एक मुर्गी ने एक दिन में दे दिये 31 अंडे!