corona virus: चीन में कोरोना के बढ़ते मामले पर केंद्र ने सभी राज्यों को जारी की गाइडलाइन – The Hill News

corona virus: चीन में कोरोना के बढ़ते मामले पर केंद्र ने सभी राज्यों को जारी की गाइडलाइन

खबरें सुने

चीन में कोरोना के मामलों में एकाएक हुए इजाफे के बाद केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय अलर्ट हो गया है। केंद्र ने सभी राज्यों को कोरोना को लेकर गाइडलाइन जारी की है।

एक बार फिर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कोरोना वायरस (Corona) की रफ्तार बढ़ने लगी है। खास तौर पर 5 देशों चीन, जापान, अमेरिका, कोरिया और ब्राजील में भी कोरोना केस बढ़ रहे हैं। चीन में कोरोना प्रतिबंधों में ढील के बाद संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है। हालात इतने गंभीर हैं कि अस्पतालों के बाहर लंबी लाइन लग रही हैं, मरीजों को बेड नहीं मिल रहे। दवाएं भी कम पड़ रही हैं। श्मशान में भी शवों कीकेंद्र की ओर से राज्यों को गाइडलाइन जारी की गई है। केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने सभी राज्यों को पत्र लिखकर अलर्ट किया है। केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव की ओर से लिखे गए पत्र में कहा गया है कि सभी पॉजिटिव केस के सैम्पल्स जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए भेजें, जिससे कि कोरोना के किसी संभावित नए वेरियंट का वक्त रहते पता चल सकेगा।

यह भी पढ़ेंः- corona news variant: WHO ने भारत में कोरोना के मिले नया सब-वेरिएंट को लेकर जताई चिंता

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *