breaking news: 6 नवंबर को आगरा से घर के लिए चले लापता युवक का शव विकासनगर सिली खड्ड के पास मिला – The Hill News

breaking news: 6 नवंबर को आगरा से घर के लिए चले लापता युवक का शव विकासनगर सिली खड्ड के पास मिला

खबरें सुने

देहरादून। बीते 6 नवंबर को आगरा से घर के लिए चला बंगाण क्षेत्र के किराणू निवासी लापता युवक का शव मंगलवार को 16 दिन बाद रोटा के पास सिली खड्ड में झाड़ियों के बीच मिला। घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने युवक के शव को कब्जे में लिया। शिनाख्त होने पर पुलिस पंचनामा भर शव पोस्टमार्टम के लिए विकासनगर ले गई। बताया जा रहा है झाड़ियों के बीच सुनसान जगह से बरामद लापता युवक का शव नग्न अवस्था में था।

यह भी पढ़ेंः- breaking news: बागेश्वर के घिंघरतोला सिरौली में कार खाई में गिरी, मां की मौत बेटा गंभीर रुप से घायल

सीमावर्ती उत्तरकाशी जनपद से जुड़े बंगाण क्षेत्र के किराणू निवासी धर्मेंद्र चौहान पुत्र बलवीर सिंह बीते 6 नवंबर को आगरा उत्तर प्रदेश से टैक्सी लेकर घर के लिए चला था। इसकी सूचना उसने फोन से स्वजन को दी थी। उस दिन शाम को आखिरी बार स्वजन से उसकी फोन पर बात हुई। जिसमें उसने चकराता से आगे लोखंडी के पास पहुंचने की बात कही थी।

इसके बाद से उसका कोई पता नहीं चला। परिजनों ने जब टैक्सी चालक के नंबर पर संपर्क किया तो उसने बताया सात नवंबर की सुबह जब वह चकराता-त्यूणी हाईवे पर सावड़ा के पास पहुंचे तो धर्मेंद्र चौहान लघुशंका को टैक्सी से उतरा और काफी देर बाद वापस नहीं लौटा।

यह भी पढ़ेंः- uttarakhand news: फैसला लेने से डरने वाले नौकरशाह लें स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति- मुख्य सचिव संधु

युवक सावड़ा के पास रहस्यमय तरीके से लापता होने का मामला प्रकाश में आने से राजस्व पुलिस त्यूणी ने किसी अनहोनी की आशंका के चलते स्वजन की तहरीर पर उसकी गुमशुदगी दर्ज कर छानबीन शुरू की। घटना के 16 दिन बाद चकराता-त्यूणी हाईवे से करीब आठ सौ मीटर नीचे रोटा के पास सिली खड्ड में झाड़ियों के बीच शव मिलने की सूचना पर पुलिस व एसडीआरएफ टीम मौके पर पहुंची और ग्रामीणों की मदद से युवक के शव को झाड़ियों से निकाला।

यह भी पढ़ेंः- breaking news: चिंतन शिविर से जो अमृत निकलेगा उससे हमारा उत्तराखंड जरूर आगे बढ़ेगा- सीएम धामी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *