उत्तरकाशी। चमोली में सुबह चार किशोरों की डूबकर मौत के बाद उत्तरकाशी से दुखद खबर आ रही है। एक कार दुर्घटनाग्रस्त होने से 5 लोगों की मौत तथा एक लोग घायल बताए जा रहे हैं। जानकारी मिलते ही पुलिस की टीम घटनास्थल के लिए रवाना हो गई है।
यह भी पढ़ें- breaking news: चमोली में बड़ा सड़क हादसा, गहरी खाई में गिरा वाहन, एक दर्जन से अधिक लोगों के मरने की आशंका
यमुनोत्री हाईवे पर ब्रह्मखाल के पास एक वाहन दुर्घटनाग्रस्त होने की सूचना है सूचना पर पुलिस और एसडीआरएफ की टीम मौके के लिए रवाना हो गई है। हादसे में 5 लोगों की मौके पर मौत हुई है। घटना में 1 महिला गंभीर घायल बताए जा रही है। घटनास्थल के लिए 108 एंबुलेंस के साथ ही आपदा प्रबंधन की टीम रवाना हुई है। वाहन यमुनोत्री हाईवे से करीब 500 मीटर गहरी खाई में गिरा है बताया जा रहा है कि उक्त वाहन उत्तरकाशी से बड़कोट की तरफ जा रहा था।
यह भी पढ़ें- breaking news: चमोली के देवाल विकास खंड में चार बच्चों की केल नदी में डूबकर मौत