चमोली। देवाल की केल नदी में डूबने से चार बच्चों की मौत हो गई है। पुलिस एवं स्थानीय लोगों ने चारों शवों को पानी से बाहर निकाल दिया है। बच्चों की मौत से गांव में मात का माहौल पसर गया है।
यह भी पढ़ेंः- breaking news: चमोली में बड़ा सड़क हादसा, गहरी खाई में गिरा वाहन, एक दर्जन से अधिक लोगों के मरने की आशंका
चमोली के देवाल विकास खंड में 4 बच्चे कल दोपहर को घर से नदी में नाहने के लिए निकले थए। कल से ही बच्चे लापता बताए जा रहे थे। स्थानीय लोग एवं पुलिस के द्वारा रेस्क्यू अभियान शुरू किया गया
यह भी पढ़ेंः- breaking news: उत्तरकाशी के फितारी काफला में सड़क हादसा, एक की मौत तीन घायल