श्रद्धा हत्याकांडः मई में हत्या से 15 दिन पहले पहले श्रद्धा घूमने आई थी ऋषिकेश, इंस्टा रील हो रही है वायरल – The Hill News

श्रद्धा हत्याकांडः मई में हत्या से 15 दिन पहले पहले श्रद्धा घूमने आई थी ऋषिकेश, इंस्टा रील हो रही है वायरल

खबरें सुने

देहरादून। दिल्ली में छह महीने पहले लिव इन पार्टनर की बेरहमी का शिकार हुई श्रद्धा वाकर हत्या से 14 दिन पहले ऋषिकेश आई थी। श्रद्धा ने ऋषिकेश में एक इंस्टा रील बनाकर अपलोड किया था। हत्याकांड का खुलासा होने के बाद यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
सोमवार को श्रद्धा हत्याकांड में खुलासा के बाद हत्याकांड सोशल मीडिया पर ट्रेंड करने लगा। लोगों ने इस बारे में सर्च करना शुरू किया तो इंस्टाग्राम पर श्रद्धा की आखिरी रील दिखी। यह ऋषिकेश में बनाई गई थी और चार मई को इसे अपलोड किया गया था। रील के साथ श्रद्धा ने जो कैप्शन लिखा है उससे पता चलता है वह घूमने की बेहद शौकीन थी। कैप्शन में लिखा है ‘मैंने रील बनाने की कोशिश की। 1500 किमी यात्रा के बाद मैंने अपने दिन को सूर्यास्त के साथ खत्म करने का फैसला किया। मैं वशिष्ठ गुफा में गंगा तट पर गई। किसे पता था कि मैं गंगा तट पर ऐेसे बैठकर यहां की सुंदरता निहारते हुए समय व्यतीत करूंगी।’

बता दें कि आरोपी आफताब ने बेरहमी से उसकी हत्या कर डाली और शव के टुकड़े कर अलग-अलग जगह पर जंगल में फेंक दिए। पुलिस सूत्रों के मुताबिक, आफताब ने श्रद्धा की गला घोंटकर हत्या की और आरी से 35 टुकड़े करके, अपने घर में रखे। इसके लिए आफताब एक नया बड़ा फ्रिज खरीदकर लाया। 18 दिन तक वह रात को दो बजे शरीर के टुकड़े को एक-एक कर प्लास्टिक बैग में लेकर जाता था और फेंक कर आ जाता था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *