breaking news: इगास पर PM नरेन्द्र मोदी ने सांसद बलूनी को भेजा पत्र, बोले- हमें हमारी जड़ों से जोड़ते हैं लोक पर्व – The Hill News

breaking news: इगास पर PM नरेन्द्र मोदी ने सांसद बलूनी को भेजा पत्र, बोले- हमें हमारी जड़ों से जोड़ते हैं लोक पर्व

खबरें सुने

देहरादून। इगास पर्व पर भाजपा के राष्ट्रीय मीडिया प्रमुख और सांसद अनिल बलूनी के निमंत्रण पत्र पर  प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि आजादी के अमृतकाल में देश पंच प्राण संकल्पों के साथ आगे बढ़ रहा है। इनमें एक संकल्प यह है कि हम अपनी विरासत और संस्कृति पर गर्व करें। इगास पर्व का आयोजन उत्तराखंडी लोक संस्कृति से नई पीढ़ी के जुड़ाव को और प्रगाढ़ बनाएगा। उन्होंने कहा कि लोक पर्व हमें हमारी जड़ों से जोड़ते हैं।

बलूनी लंबे समय से इगास पर्व अपने गांव में मनाने की मुहिम छेड़े हुए हैं। साथ ही प्रवासियों से यह अपील भी कर रहे हैं कि यदि वे किसी कारणवश गांव न आ पाएं तो शहरों में भी यह पर्व धूमधाम से मनाएं। राज्य सभा सदस्य बलूनी ने इगास पर्व को लेकर प्रधानमंत्री द्वारा उन्हें भेजा गया पत्र इंटरनेट मीडिया में साझा किया।

राज्य सभा सदस्य बलूनी के दिल्ली स्थित आवास पर इगास पर्व धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम में उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़, केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह, पीयूष गोयल, निर्मला सीतारमण, हरदीप पुरी, राजीव चंद्रशेखर, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल, सीडीएस जनरल अनिल चौहान, आध्यात्मिक गुरु अवधेशानंद, उत्तराखंड विधानसभा की अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी भूषण, राज्य सभा सदस्य कल्पना सैनी, सांसद मनोज तिवारी समेत गणमान्य नागरिकों ने भागीदारी की। सभी अतिथियों ने गो पूजन व तुलसी पूजन के बाद अग्नि प्रज्ज्वलित की। इस अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम भी हुए, जिनमें उत्तराखंडी लोक रंगों की छटा बिखरी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *