देहरादून। कांग्रेस की सियासी गतिविधियां तेज करने के लिए प्रदेश प्रभारी देवेंद्र यादव तीन नवंबर को उत्तराखंड आ रहे हैं। कांग्रेस की सक्रियता बढ़ाने के लिए यह दौरा महत्वपूर्ण है। कांग्रेस ने अब प्रदेश प्रभारी देवेंद्र यादव के दौरे के साथ प्रदेश संगठन के कार्यक्रम भी पर्वतीय क्षेत्रों में तय किए हैं। तीन नवंबर को अल्मोड़ा के धारानौला में पर्वतीय जिलों पिथौरागढ़, अल्मोड़ा, नैनीताल, बागेश्वर, चंपावत और चमोली जिलों के पार्टी पदाधिकारियों, विधायकों, पूर्व विधायकों व पूर्व सांसदों की बैठक रखी है।
प्रभारी देवेंद्र यादव, प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा, नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य व पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत समेत तमाम नेता इस बैठक में उपस्थित रहेंगे। चार नवंबर को प्रदेश प्रभारी कुमाऊं और गढ़वाल का दौरा करेंगे।
इसके बाद पांच नवंबर को प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय, देहरादून में गढ़वाल मंडल के पदाधिकारियों, विधायकों, पूर्व विधायकों व पूर्व सांसदों के साथ बैठक में देवेंद्र यादव सम्मिलित होंगे। पर्वतीय व सीमांत क्षेत्रों में पार्टी संगठन की बैठक में आगामी चुनाव की रणनीति पर मंथन होगा।