
देहरादून। सहस्रधारा रोड पर जोगीवाला से पैसिफिक गोल्फ एस्टेट तक सड़क चौड़ीकरण के लिए पेड़ कटेंगे नहीं बल्कि उनका ट्रांसप्लांटेशन होगा। हाई कोर्ट के आदेश पर कार्यदायी संस्था लोनिवि अस्थायी खंड ऋषिकेश इसका खाका तैयार कर रहा है। इसके लिए लोनिवि वन अनुसंधान संस्थान (एफआरआइ) से सहयोग लेगा।
कोर्ट के आदेश पर पहले लोनिवि ने सितंबर में एफआरआइ को पत्र लिखा था। एफआरआइ ने कहा कि वह स्वयं ट्रांसप्लांटेशन नहीं करता, बल्कि इस काम के लिए भारत सरकार की ओर से कई एजेंसियों को अधिकृत किया गया है। एफआरआइ ने ऐसी कुछ एजेंसियों की जानकारी भी साझा की। लोनिवि के अधिशासी अभियंता के मुताबिक अब ट्रांसप्लांटेशन के लिए संबंधित एजेंसियों से संपर्क किया जा रहा है।

लोनिवि के अधिशासी अभियंता धीरेंद्र कुमार के मुताबिक सहस्रधारा रोड क्षेत्र के 644 पेड़ों का ट्रांसप्लांटेशन तीन स्थलों पर किया जाएगा। कुछ पेड़ बीमा विहार व यूसैक कार्यालय परिसर में और बाकी पेड़ डांडा खुदानेवाला स्थित विभाग की भूमि पर लगाए जाएंगे।