breaking news: शादी कर हिंदू बनी महिला का उसके परिजनों ने अपकरण करने का किया प्रयास – The Hill News

breaking news: शादी कर हिंदू बनी महिला का उसके परिजनों ने अपकरण करने का किया प्रयास

खबरें सुने

देहरादून। शादी के लिए अपना धर्म बदल कर हिंदू बनी एक महिला के स्वजन ने उस पर ब्लेड से हमला कर दिया। आरोपितों ने महिला का अपहरण करने की भी कोशिश की। इस मामले में रायपुर थाना पुलिस ने ढाई महीने बाद मुकदमा दर्ज किया है।

आईटी पार्क निवासी कोमल चौहान उर्फ उजमा जहां ने पुलिस को बताया कि वह शादी के लिए हिंदू बनी थी। उसने मार्च 2022 को अंकित चौहान के साथ विवाह किया, लेकिन उसके माता-पिता व अन्य रिश्तेदार इस शादी से खुश नहीं थे। 10 अगस्त की रात को वह अपने कमरे में थी। इसी दौरान अचानक उसके पिता मोहम्मद राशिद, माता फुरकाना, बहन तरन्नुम निवासी कीरतपुर, बिजनौर और नफीस अहमद जबरदस्ती कमरे में घुस गए और मोबाइल छीनकर उसे उठाकर ले जाने लगे।

जब उसने शोर मचाया तो आरोपितों ने उस पर ब्लेड से हमला कर दिया। इसके बाद आरोपित फरार हो गए। रायपुर थानाध्यक्ष मनमोहन नेगी ने बताया कि जांच के बाद महिला के पिता मोहम्मद राशिद, मां फुरकाना, बहन तरन्नुम व नफीस अहमद के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *