breaking news: देहरादून से पिथौरागढ़ जा रहे हेलीकॉप्टर की बिजनौर के खेत में इमरजेंसी लैंडिंग – The Hill News

breaking news: देहरादून से पिथौरागढ़ जा रहे हेलीकॉप्टर की बिजनौर के खेत में इमरजेंसी लैंडिंग

खबरें सुने

बिजनौर।  देहरादून से पिथौरागढ़ के लिए सवारियां लेकर उड़ा हेलीकॉप्टर की बिजनौर में इमरजेंसी लैंडिंग हुई।  तकनीकी खराबी के चलते हेलीकॉप्टर लैंड को एक खेत में लैंड करना पड़ा।

बिजनौर के थाना अफजलगढ़ में ग्राम भिक्कावाला के पास पवन हंस कंपनी का एक हेलीकॉप्टर जो देहरादून से हल्द्वानी जा रहा था उसकी इमरजेंसी लैडिंग करवाई गई। पवनहंस कंपनी के हेलीकाप्टर को पायलट कैप्टन राजकुमार यादव चला रहे थे, जबकि सह पायलट कैप्टन रत्नेश सिंह थे। हेलीकाप्टर में एक यात्री पैसेंजर अरुण कुमार सिंह जो देहरादून में ब्यूरो आफ सिविल डिफेंस डायरेक्टर के पद पर तैनात है।
यह तीनों लोग हेलीकॉप्टर में मौजूद थे, जब हेलीकॉप्टर बिजनौर के ऊपर से गुज़र रहा था तभी पायलट को रेड सिग्नल मिलने लगा, जिस के कारण पायलट ने हेलीकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग अफजलगढ़ थाना क्षेत्र के गांव मीरापुर मोदीवाला के नागेंद्र सिंह के खाली खेत में कराई, तीनों सवारिया सुरक्षित है पायलट राजकुमार यादव ने बताया कि देहरादून से इंजीनियर आ रहे हैं उनके आने के उपरांत ही यहां से टेक ऑफ किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *