खटीमा: आज सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती पर प्रदेश में सभी जगह रन फॉर यूनिटी (Run For Unity) का आयोजन किया जा रहा है। इस मौके पर उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी ने बनबसा, चंपावत में रन फॉर यूनिटी को हरी झंडी दिखाई। इस अवसर पर भाजपा के वरिष्ठ नेता और कार्यकर्ता मौजूद थे। गौरतलब है कि सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुजरात में मौजूद हैं. पीएम मोदी ने केवडिया में सरदार वल्लभ भाई पटेल को श्रद्धांजलि दी. उन्होंने केवडिया में स्टैच्यू ऑफ यूनिटी पर श्रद्धासुमन अर्पित किए.