
UKSSSC पेपर लीक मामले में एसटीएफ के जिला पंचायत सदस्य उत्तरकाशी हाकम सिंह रावत की गिरफ्तारी के बाद बड़े राज से पर्दाफाश हो सकता है। सूत्रों के अनुसार हाकम की गिरफ्तारी के बाद अब उत्तरकाशी के कई व्यक्तियों के नाम सामने आ रहे हैं। जिनमें से एक विधायक और उनके भाई का नाम भी बताया जा रहा है. इससे फिर से सरकार में हड़कंप मच गया।

विधायक के भाई के छह करीबी व्यक्तियों का चयन इस परीक्षा में हुआ है। सूत्रों के अनुसार ये सभी एसटीएफ की रडार पर हैं। UKSSSC पेपर लीक मामले में एसटीएफ ने मास्टरमाइंड भाजपा नेता औऱ मोरी के जखोल निवासी जिला पंचायत सदस्य हाकम सिंह रावत को 12 घंटे की पूछताछ के बाद बीते दिन गिरफ्तार किया।