देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आज से तीन दिवसीय दिल्ली दौरे पर रहेंगे। आज शाम 4 बज कर 30 मिनट पर आजादी के अमृत महोत्सव कार्यक्रम के तहत राष्ट्रीय कार्यसमिति की बैठक में लेंगे हिसा। इसके बाद रविवार यानी 7 अगस्त को नीति आयोग की गवर्निंग काउंसिल की सातवीं बैठक में शामिल होंगे। यह बैठक राष्ट्रपति भवन कल्चर सेंट्रल नई दिल्ली में आयोजित होगी। सीएम धामी 8 अगस्त को 11 बज कर 30 मिनट पर नितिन गडकरी सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय भारत सरकार के साथ बैठक में शामिल होंगे। शाम को दिल्ली से देहरादून के लिए रवाना होंगे।